नयी दिल्ली : एप्पल मुड़ने वाला आईफोन ला रही है। कंपनी अगले दो साल में इस फोल्ड होने वाले iPhone को पेश करेगी. यूजर्स इस फोल्डेबल आईफोन को आईपैड टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल 2020 तक फोल्ड होने वाले आईफोन को पेश करेगी। अभी इस आईफोन पर काम हो रहा है। मुड़ने वाले फोन को लाने के लिए एप्पल कंपनी अपने एशियन पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रही है।

फोल्डेबल आईफोन किताब की तरह खुलेगा

सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट मैरिल लिंच के हवाले से बताया है कि इस फोल्डेबल फोन को लेकर एप्पल कंपनी अपने सप्लायर के साथ काम कर रही है। यह आईफोन खुलते ही टैबलेट जैसा हो जाएगा। यानी इस फोल्डेबल फोन को जब यूजर्स ऑपन करेंगे तो इसका साइज दोगुना हो जाएगा।
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि एप्पल भविष्य में फोल्डेबल आईफोन के लिए एलजी के साथ काम कर रहा है। कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस के लिए पेटेंट एप्लीकेशन भी भरी है। यह रिपोर्ट नवंबर 2017 में आई थी। इसमें कहा गया था कि यह फोल्डेबल आईफोन किताब की तरह खुलेगा और बंद हो जाएगा।

पेटेंट के लिए एप्पल ने जो डिजाइन दिया है वह ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि दो आईफोन्स को एकसाथ मिला दिया गया हो। फोल्डेबल आईफोन में फोल्डेबल डिस्प्ले की सिंगल शीट होगी। इस पेटेंट में डिस्प्ले, एलसीडी, माइक्रोएलईडी आदि सभी फीचर्स के लिए आवेदन किया गया है।

यह पहली बार नहीं है जबकि एप्पल के मुड़ने वाले स्मार्टफोन की चर्चा हुई हो। इससे पहले खबरें थीं कि एप्पल-एलजी साथ मिलकर फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन तैयार कर सकती हैं। एप्पल ने एलजी डिस्प्ले की जल्द लॉन्च होने वाली प्रॉडक्शन यूनिट में निवेश भी किया है जो कि 2020 तक तैयार हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एप्पल सैमसंग डिस्प्ले के इस्तेमाल से फोल्डेबल डिस्प्ले नहीं बनाएगा क्योंकि कंपनी को तकनीक लीक होने की आशंका है। बता दें कि काफी वक्त से यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग भी फ्लेक्सिबल फोन पर काम कर रही है और इसका नाम ‘गैलेक्सी एक्स’ होगा. सैमसंग इस डिवाइस को अगले साल एक इलेक्ट्रॉनिक शो में लॉन्च कर सकती है।

एप्पल और सैमसंग ही नहीं, एलजी भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पर काम कर रही है। साउथ कोरियन कंपनी ने 2015 में मुड़ने वाले डिस्प्ले के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया था। ऐसी खबरें भी हैं कि माइक्रोसॉफ्ट भी गुपचुप तरीके से टू इन वन डिवाइस तैयार कर रही है। यह डिवाइस फोन और टैबलट, दोनों की तरह काम करेगा। इनके अलावा चाइनीज कंपनी ओपो भी फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो कि रोटेटिंग सेल्फी कैमरा से लैस होगा।

error: Content is protected !!