बरेली : सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर के प्रकाश पर्व  पर शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। रुद्रपुर से आई विशेष पालकी में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया।  इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब पेश किए, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।

चौकी चौराहा से हुआ शुभारंभ 

चौकी चौराहा स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। जोकि बटलर प्लाजा, पटेल चौक, अयूब खां चौराहा, नावल्टी, कोतवाली, जिला अस्पताल, चौक बाजार होते हुए गली मनिहारन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब पर आकर समाप्त हुआ।

इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे, महिला संगत, रागी जत्थे ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, जिसे देख लोग दंग रह गए। सिख धर्म पर प्रकाश डालती हुईं कई झांकियां भी प्रदर्शित की गई।

गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी ने कई करतब दिखाए। जिसे देख लोग दंग रह गए। मुंह से आग निकाली ’ बीच सड़क पर आग के बीच चलते युवक को देखकर लोग दंग रह गए।सिर पर कीलें रखीं, ऊपर से युवक खड़ा कर दिया ।श्रीगुरु ग्रंथ साहिब रविवार को चौकी चौराहा स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन की शुरूआत की गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवकों ने भागीदारी की। रास्ते भर उद्घोष करते हुए चलते रहे।

 

 फूल बरसा कर स्वागत

शहर के प्रमुख मार्गो से निकले नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। चौकी चौराहा से अयूब खां चौराहा के बीच फूल बरसाए गए।

 कार्यक्रम में रहे मौजूद

नगर कीर्तन में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे ज्ञानी काला सिंह, एमपी सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह सोढ़ी, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, मालिक सिंह कालरा, जगजीत सिंह, आनंद मोहन, राजा चावला आदि मौजूद रहे।

 कीर्तन दरबार चार अप्रैल को

गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सतनाम सिंह ने बताया, चार अप्रैल की शाम सात बजे से फर्राशी टोला स्थित गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। इसमें रागी व प्रचारक गुरुवाणी का पाठ करेंगे। अगले दिन संजयनगर स्थित गुरुद्वारा में भी कार्यक्रम होगा।

error: Content is protected !!