नई दिल्ली। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवावरण अधिनियम ( Sc/st act) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने आज (2 अप्रैल) भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं, भारत बंद के ऐलान के बाद सीबीएसई ने पंजाब में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब सरकार ने 2 अप्रैल को सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है इसलिए परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है।
2 अप्रैल को दलित संगठनों की ओर से भारत बंद आह्वान के मद्देनजर पंजाब में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और देश के अन्य हिस्सों में परीक्षाएं शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी। बोर्ड ने साफ किया है कि जल्द ही नई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवावरण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने आज (2 अप्रैल) भारत बंद का ऐलान किया है।
संभलपुर रेल पटरियों पर जमा
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक दलित संगठन से जुड़े लोगों ने सोमवार तड़के उड़ीसा के संभलपुर (Sambalpur) में रेल पटरियों पर जमा हो गए और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। एहतियातन पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है।