बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर में वार्डन और डिप्टी कंट्रोलर के बीच चल रहा विवाद सड़क पर आ गया। डिप्टी कंट्रोलर के खिलाफ मनमानी और उत्पीड़न के आरोप लगाकर 20 वार्डन ने अपना पद छोड़ दिया। दोपहर में इस मुद्दे पर सभी वार्डन कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी ओपी वर्मा से मिलने पहुंचे। आरोप लगाए कि नए उपनियंत्रक के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से बिना कारण के कमियां गिनाई जाती हैं और अपमानित किया जाता है। ऐसी स्थिति में काम नहीं करेंगे। एडीएम सिटी उपनियंत्रक से इस बारे में अपना पक्ष पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इन्होंने छोड़े पद
वार्डन उमेश सक्सेना, रविंद्र टंडन, नवीन सिंह, नरेंद्र मित्तल, अमित अग्रवाल, अतुल कुमार, दुजेंद्र गुप्ता, अमित खंडेलवाल, रंजीत वशिष्ठ, कमल खंडेलवाल, दीपांशु गुप्ता, गौतम सक्सेना, किशोर, अर्पित अग्रवाल, सुशील मसीह, धर्मेद्र कुमार, मानस पंत, श्याम कृष्णा, मुकुंद, मयंक अग्रवाल।