बरेली: बुधवार को सुबह बरेली कॉलेज की छात्र सुभाष नगर से लापता हो गई। मढ़ीनाथ की रहने वाली लड़की बरेली कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्र है। बुधवार को सुबह पेपर देने के लिए बरेली कॉलेज गई थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे तलाश करना शुरू कर दिया है।
पेपर देने के लिए निकली थी नहीं पहुंची वापस घर
बुधवार को सुबह वह पेपर देने के लिए बरेली कॉलेज गई थी। अमूमन 11 बजे तक लौट आती है। जब वह 12 बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। काफी प्रयास पर सफलता नहीं मिली।
मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
शाम को परिजनों ने सुभाषनगर थाने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। सर्विलांस की मदद ली गई।
छात्र की तलाश में एक पुलिस टीम चंदौसी गई
पुलिस को पता चला कि छात्र चंदौसी की तरफ है। एक टीम चंदौसी गई लेकिन, वह नहीं मिली। परिजनों ने बताया कि शाम को उनके पास एक धमकी भरा फोन आया। पता किया जा रहा है कि फोन किसने किया था।