(फोटो साभार – ANI)

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट शुक्रवार को हैक हो गई फिलहाल उसे बहाल करने की कोशिश चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आए जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मामले पर हमारी पैनी नजर है. राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है.यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है। ’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं।

वेबसाइट जल्द ही सामान्य हो जाएगी। रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के मामले को संज्ञान में लिया गया है। उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके थोड़ी देर बाद निर्मला सीतारमण ने एक और ट्वीट करके जानकारी दी, ‘रक्षा मंत्रालाय की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वेबसाइट जल्द ही सामान्य हो जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। ‘

बता दें पिछले महीने ही एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था जिसके बाद हैकर्स ने पेज पर विवादित पोस्ट किए। अकाउंट पर हैकर्स ने लिखा कि एयर इंडिया का अकाउंट हैक कर लिया गया है। अब आपकी सारी बातचीत और जरूरी डाटा हमारे कब्जे में है। हालांकि बाद में पेज को फिर से सुरक्षित कर लिया गया। मामले में फिलहाल एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

 

साभार भाषा

 

error: Content is protected !!