बरेली/शाहजहांपुर। कांग्रेस व अन्य पार्टियों द्वारा संसद न चलने देने पर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद गुरुवार को मंडल के बरेली व शाहजहांपुर जिले में केंद्रीय मंत्री और सांसद मौन उपवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठ गये। शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेद्र कश्यप समेत अन्य विधायकों ने उपवास रखा।
बरेली में केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप समेत अन्य विधायकों ने गुरुवार को चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी पार्क में मौन उपवास कर धरना दिया। कांग्रेस व अन्य पार्टियों द्वारा संसद न चलने देने पर प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद यह मौन उपवास धरना प्रदर्शन किया गया। दोपहर करीब 12 बजे केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायकों के पार्क पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी धरना में मौजूद रहे। भाजपा नेताओं का कहना है कि देश की विकास यात्रा को बाधित करने के लिए विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है। देश के विकास के खिलाफ यह षडयंत्र चलने नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां इसलिए संसद नहीं चलने देना चाहती है। लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर उपवास रखकर धरना दिया जा रहा है।
शाम को बरेली के महापौर उमेश गौतम ने केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार को अपने हाथों से जूस पिलाकर उपवास खत्म कराया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, विधायक बहोरन लाल मौर्य समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शाहजहांपुर में कृष्णाराज ने किया उपवास
वहीं, शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज गुरुवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ गांधी भवन परिसर में उपवास पर बैठी। हालांकि, इस दौरान जिले के बड़े भाजपा नेता नदारद दिखे। कार्यकताओं ने उपवास के दौरान कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष पर जानबूझकर संसद न चलने देने के आरोप लगाए। ताकि देश के विकास में रोड़ा खड़ा हो सके।