इज्जत नगर रेल मण्डल पर पुरस्कारों की बारिश बरेली। गोरखपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित 63वें रेल सप्ताह समारोह में इज्जतनगर रेल मण्डल पर पुरस्कारों की बरसात हुई। यहां इज्जतनगर रेल मंडल को श्रेष्ठ अवार्ड मिला। इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) निखिल पांडेय समेत 03 अधिकारी एवं 10 कर्मचारियों को महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने सम्मानित किया। साथ ही इज्जतनगर रेल कारखाना को बेतहर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम प्रेक्षाग्रह में किया गया था। इस सम्मान समारोह में बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, बनारस और इज्जतनगर के प्रबंधकों व कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था।

 मिले 06 अंतरमण्डलीय कार्यकुशलता अवार्ड

इज्जतनगर मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर को सर्वांगीण कार्य कुशलता शील्ड सहित 06 अंतरमण्डलीय कार्यकुशलता अवार्ड मिले। ईंधन बचत, संरक्षा, वाणिज्य, सिग्नल एवं दूरसंचार सुरक्षा तथा वित्त एवं लेखा आदि में बेहतर कार्य करने का सम्मान मिला। महाप्रबंधक ने शील्ड मंडल रेल प्रबंधक निखिल पाण्डेय को प्रदान कीं।

व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) गौरव कुमार सिंह, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजपाल शर्मा, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, विनीत कुमार सक्सेना, अतुल कुमार, योगेन्द्र पाल सिंह, श्याम सिंह, उर्मिला देवी, मुकेश कुमार, राज किशोर, सुरेन्द्र कुमार गैलाकोटी, रईश अहमद, फकीर चन्द्र शामिल हैं। इज्ज्तनगर रेल कारखाना मंडल कार्मिक अधिकारी आरके श्रीवास्तव और सहायक कारखाना प्रबंधक उत्पादन सारस्वत गुप्ता को बेहतर कार्यों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!