नयी दिल्ली। भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। अनीश ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण के साथ ही स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने भारत की झोली में 16वां गोल्ड मेडल डाला।

वीरेंद्र सहवाग ने बधाई दी

भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज अनीश ने फाइनल में कुल 30 अंक हासिल करते हुए सोना जीता। उन्होंने 2014 में ग्लाग्सो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में आस्ट्रेलिया के डेविड चापमान की ओर से बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस स्पर्धा में नीरज कुमार को निराशा हाथ लगी। उन्होंने पांचवां स्थान हासिल किया। उनकी जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने पदक जीतने वाले तीनों शूटरों को बधाई दी।

अनीश बने सबसे युवा खिलाड़ी

इसके साथ ही अनीश भनवाला सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मनु भाकर का रिकॉर्ड तोड़ा। मनु ने इन्हीं गेम्स में 16 की उम्र में गोल्ड जीतने का कारनामा किया था। उनसे पहले तेजस्वनी सावंत ने गोल्ड मेडल जीता था।

इससे पहले अनीश और नीरज ने यहां शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। अनीश ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं नीरज ने दूसरा। अनीश ने पहले स्टेज में 98,98,90 के स्कोर के साथ 286 अंक लिए जबकि स्टेज -2 में उन्होंने 99, 99, 96 का स्कोर करते हुए 294 अंक लिए और कुल 580 का स्कोर किया।

नीरज ने स्टेज-1 में 97, 100 और 94 का स्कोर किया. वहीं स्टेज-2 में 98, 98, 92 का स्कोर करते हुए 298 अंक लिए और कुल 579 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई।

error: Content is protected !!