नयी दिल्ली। भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। अनीश ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण के साथ ही स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने भारत की झोली में 16वां गोल्ड मेडल डाला।
वीरेंद्र सहवाग ने बधाई दी
भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज अनीश ने फाइनल में कुल 30 अंक हासिल करते हुए सोना जीता। उन्होंने 2014 में ग्लाग्सो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में आस्ट्रेलिया के डेविड चापमान की ओर से बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस स्पर्धा में नीरज कुमार को निराशा हाथ लगी। उन्होंने पांचवां स्थान हासिल किया। उनकी जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने पदक जीतने वाले तीनों शूटरों को बधाई दी।
Unbelievable- #AnishBhanwala at just 15 years of age wins a Gold in 25 m rapid pistol. Congratulations Anish.
Also many congratulations to#TejaswiniSawant for the GOLD 🥇 & #AnjumMoudgil for the SILVER🥈in Women's 50m Rifle 3 Positions event. #GC2018 pic.twitter.com/VcvTpOKjkD— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 13, 2018
अनीश बने सबसे युवा खिलाड़ी
इसके साथ ही अनीश भनवाला सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मनु भाकर का रिकॉर्ड तोड़ा। मनु ने इन्हीं गेम्स में 16 की उम्र में गोल्ड जीतने का कारनामा किया था। उनसे पहले तेजस्वनी सावंत ने गोल्ड मेडल जीता था।
15 year old ANISH BHANWALA wins GOLD 🥇 in 25m Rapid Fire Pistol! 🇮🇳
✔️ Debut CWG
✔️ Set Games record
✔️ India's youngest Gold medalist at CWG 👏OGQ is very proud to support Anish!
Congratulations to @OfficialNRAI @Media_SAI Excellent work! pic.twitter.com/MhtSGbfZuR
— OGQ (@OGQ_India) April 13, 2018
इससे पहले अनीश और नीरज ने यहां शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। अनीश ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं नीरज ने दूसरा। अनीश ने पहले स्टेज में 98,98,90 के स्कोर के साथ 286 अंक लिए जबकि स्टेज -2 में उन्होंने 99, 99, 96 का स्कोर करते हुए 294 अंक लिए और कुल 580 का स्कोर किया।
नीरज ने स्टेज-1 में 97, 100 और 94 का स्कोर किया. वहीं स्टेज-2 में 98, 98, 92 का स्कोर करते हुए 298 अंक लिए और कुल 579 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई।