शाहजहांपुर। योगी कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम मंत्री (वक्फ और हज मंत्री) मोहसिन रजा ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा. ‘ हां मैं हिन्दू हूं, क्योंकि मैं हिंदुस्तान में रहता हूं.’ यह बोलने के बाद मोहसिन रजा ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। हज मंत्री के इस बयान को CBI जांच की लपट से जोड़कर देखा जा रहा है. वे यहां आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर भी गए थे
मोहसिन रजा पिछले दिनों हनुमान जयंती के अवसर पर लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे।उनके साथ उनके बच्चे भी थे।मंदिर में मोहसिन और उनके बच्चों के राम नाम लिखी हुई सिंदुरी चुनरी भी अपने शरीर पर धारण की और माथे पर सिंदुर का टीका लगाया।मंदिर में मोहसिन ने रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की और उन्हें भोग भी लगाया।बाद में इस भोग का मंत्री ने मंदिर में मौजूद बच्चों में वितरण भी किया और सभी लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं।
अपने पुरुखों के बनाए मंदिर में आया हूं- मोहसिन रजा
बताया जाता है कि अलीगंज के इस मंदिर को अवध के नवाब वाजिद अली शाह की माता आलिया बेगम ने बनवाया था. मोहसिन रजा योगी सरकार में एकलौते मुस्लिम मंत्री हैं और वे अल्पसंख्क मामलों के मंत्री हैं।उन्होंने कहा कि यह मंदिर उनके पुरखों ने बनवाया था और इस बात का इन्हें गर्व है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के लिए एक बड़ी पहल की थी।
इस मौके पर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह भारत के नागरिक हैं और हर धर्म तथा मजहब में वे आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मजहब भाईचारे का मजहब है। मोहसिन ने कहा कि जहां भाईचारा और आपसी सौहार्द होता है, वे वहां जरूर जाते हैं।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि यह केवल मोदी और योगी राज में ही संभव हुआ है कि जहां सभी धर्मों के लोग आजाद होकर अपने ख्यालों का आदान-प्रदान कर रहे हैं और खुद को महफूज मान रहे हैं। अलीगंज मंदिर के बाद मोहसिन परिवार के साथ हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर भी गए और वहां भी पूजा-अर्चना की थी।