बरेली : बरेली कॉलेज के मैथ विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन शर्मा पर छेड़खानी का आरोप लगा हैं। मूलरूप से मेरठ के शास्त्री नगर निवासी डॉ. पवन शर्मा करीब तीन साल पहले बरेली कॉलेज में ट्रांसफर लेकर आए थे। वो यहां मैथ विभाग में तैनात हैं और रामवाटिका में रहते हैं। मेरठ का मकान उन्होंने किराये पर उठा रखा है।

किरायेदार की बेटी ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि प्रोफेसर और उनके परिवार ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। स्पष्ट किया कि किराया मांगने पर उनके खिलाफ यह साजिश रची गई है।

प्रोफेसरों का मानना है कि अगर उन पर लगे आरोप सच साबित हुए, तो कॉलेज से उनके निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल, कॉलेज के प्रोफेसरों का कहना है कि उन्हें साजिशन फंसाया जा रहा है। इसलिए घटनाक्रम की जांच के बाद ही कार्रवाई का कोई निर्णय लिया जाए।

यह है मामला

आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि वह 13 अप्रैल को मेहंदीपुर बालाजी गई थी। घर पर उसके दो बेटे व बेटी थी। इस दौरान शास्त्रीनगर निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर उनके कमरे में घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला पूर्व में भी इस तरह के आरोप लगा चुकी है।

प्रोफेसर के समर्थन में शिक्षक :

बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के महासचिव और मैथ विभाग के डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि प्रोफेसर पर लगे आरोप की जांच हो। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाए। वो ऐसी घटिया हरकत नहीं कर सकते हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है।

छात्रनेताओं ने की कार्रवाई की मांग :

बरेली कॉलेज के पूर्व छात्रनेता इमरान अंसारी ने कहा कि प्रोफेसर पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज है। कॉलेज प्रशासन उनके विरुद्ध फौरन कार्रवाई करे। गंभीर आरोपों की अनदेखी पर इसकी शिकायत राजभवन भेजी जाएगी।
एसएसपी से मिला परिवार : सोमवार को प्रोफेसर का परिवार मेरठ में एसएसपी से मिला। उनके सामने अपना पक्ष रखते हुए किरायेदारों पर आरोप लगाए। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

तीन दिन से नहीं आ रहे कॉलेज :

मैथ विभाग के ही एक शिक्षक ने बताया कि डॉ. पवन शुक्रवार से कॉलेज नहीं आए हैं। क्योंकि बीच में दो दिन का अवकाश था। अब इस बीच उन पर यह आरोप लग गया है। बहरहाल सोमवार को यह घटनाक्रम कॉलेज में चर्चा का विषय बना रहा।

एसएसपी से मिलीं प्रोफेसर की पत्नी

बरेली कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवन शर्मा के बचाव में उनकी पत्नी डॉ. मधुबाला उतर आई हैं। बदायूं के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुबाला ने सोमवार को एसएसपी मंजिल सैनी से मुलाकात की। अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शास्त्रीनगर स्थित हमारे घर में किठौर निवासी एक महिला अपने परिवार संग किराये पर रहती है। उस पर आठ माह का किराया बाकी है। किराया मांगने पर महिला ने फर्जी मुकदमे की धमकी दी थी। अब उसने अपनी 14 साल की बेटी का सहारा लेकर पति पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

 

error: Content is protected !!