बरेली : जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। वहां भर्ती 8 माह की बच्ची का ब्लड सैम्पल लिया जा रहा था। इसी दौरान बेड पर लगे ऑक्सीजन पाइप से अचानक ऑक्सीजन लीकेज शुरू हो गई।
अस्पताल में हड़कंप मच गया। तत्काल नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज सिस्टर डेज़ी ने सभी बच्चों और उनके परिजनों को बाहर निकाला।सिस्टर ने लीकेज की जगह अपना हाथ रखकर ऑक्सीजन लीक होने से रोक दिया। सूचना मिलते ही स्टाफ और लोग जुट गए। तत्काल ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई बंद की गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
अस्पताल में भर्ती बच्चे सुरक्षित:सीएमएस डॉ केएस गुप्ता
सीएमएस डॉ केएस गुप्ता ने बताया कि वहां 32 बच्चों का इलाज चल रहा है । गैस का प्रेशर अधिक होने या मशीन में लगी वाल कमजोर होने की वजह से ऑक्सीजन लीक हुई है। सभी मशीनों को फिर से चेक कराया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती बच्चे सुरक्षित हैं और उनका इलाज शुरू हो गया है।