बरेली : तपती गर्मी मैं बेजुबानों की हालत को देखते हुए प्रशासन ने बरेली के सभी तालाबों को पानी से भरवाने का फैसला किया है। तालाबों में पानी नहर, नलकूप और ग्राम पंचायतों के जरिए भरा जाएगा प्रशासन ने विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। साथ ही 15 मई तक तालाबों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य दिया है।

पानी की कमी की वजह से गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में पशु और पक्षियों की मौत हो जाती है। शासन ने पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए तालाबों को भरवाने का फैसला किया है। हाल ही में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने डीएम और सीडीओ को 15 मई तक तालाबों में पानी पहुंचाने का टारगेट दिया था। सीडीओ ने सिंचाई मंत्री के आदेश पर अमल शुरू कर दिया है।

CDO ने गठित की टीमें

नहर खंड से बरेली के करीब 200 तालाबों को भरा जाएगा। 500 से 600 तालाब नलकूप विभाग के जरिए भरवाए जाएंगे। बाकी तालाबों को ग्राम पंचायत अपने संसाधनों से तालाबों में पानी पहुँचाएगी। तालाबों की मॉनिटरिंग के लिए सीडीओ ने टीमें गठित की है।

error: Content is protected !!