बरेली:अब मेयर डॉ उमेश गौतम शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए,सफाई व्यवस्था पर अपनी पैनी नज़र रखने के लिए जनता के बीच स्कूटी से जा रहे हैं. शुक्रवार को मेयर स्कूटी पर सवार होकर शहर के विभिन्न वार्ड की गलियों में निरीक्षण करने पहुंच गए। मेयर स्कूटी पर सवार हुए तो बाकी नगर निगम के अधिकारी भी बाइक लेकर उनके पीछे चल दिए।
लोगों से लिया फीडबैक
शुक्रवार से मेयर ने आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। उन्होंने मढ़ीनाथ, गणोश नगर, बाकरगंज, हजियापुर, शांति नगर जैसे तमाम वार्डों की गलियों में जाकर जनता से उनकी समस्या जानी। मेयर बताया कि वार्डों की गलियों में जाकर हमने सफाई व्यवस्था, पेयजल योजना और जल निकासी जैसी समस्याओं के बारे में लोगों से फीडबैक लिया है।
जहां पर जल निकासी की दिक्कत बनी है उन इलाकों में नाला निर्माण कराए जाने के लिए नगर निगम के निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं। कुछ इलाकों की गलियां टूटी हुई थी उनका निर्माण करने के लिए भी कहा गया है। इस मौके पर एक्सईएन विकास कुरील, सहायक अभियंता सुशील सक्सेना सहित जेई आदि शामिल रहे।
मेयर डॉ. उमेश गौतम ने शुक्रवार को आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान वे स्कूटी पर सवार होकर लोगों से मिले। मेयर ने बताया कि जनता को उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इस बारे में जनता की राय जानी है।