आंवला। प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय है। उसे सुधारने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति भेजपा है। इस ज्ञापन में प्रदेश में व्याप्त समस्याओं का विस्तार से वर्णन करते हुए प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। सपा कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन आज यहां एसडीएम ममता मालवीय को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण अपने भाषण में किसान के कल्याण की अनेक योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा दिन प्रतिदिन करते आ रहे हैं। वास्तविकता यह है कि प्रदेश का किसान बेहाल है। धरातल पर किसानों के लिए कोई भी कार्य नहीं हुआ है।
लूट-बलात्कार से परेशान है जनता
कहा कि सपा की सरकार में किसानों को मुफ्त सिंचाई, फसल बीमा, समय पर बिजली, उर्वरक एवं बीज अपूर्ति की ब्यवस्था थी परन्तु प्रदेश भाजपा सरकार इनको बनाये रखने में भी असफल साबित हुई है। गन्ना किसानों को मील पर पर्चियां नहीं मिल रही हैं। गन्ना मूल्य भुगतान भी सही समय पर नहीं हो रहा है। गेहूं क्रय केन्द्रों का संचालन ठीक से नही हो रहा है ज्यादातर केन्द्रों पर बिचौलिये दलालों का कब्जा है किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन लूट बलात्कार डकैती से प्रदेश की जनता परेशान है और प्रदेश तथा केन्द्र सरकार बेखबर है। डीजल/पैट्रोल की बढ़ती कीमतें किसानों की परेशानी का सबब बनी हुई है। ठीक से बिजली न मिल पाने के कारण किसानों की फसल बर्वाद हो रही है। मैंथा की फसल तवाह हो रही है।
इस अबसर पर डॉ0 इन्द्रपाल सिहं यादव, सैयद आबिद अली, रामबहादुर सिंह यादव, सोनू यदुवंशी, वासिद अली, सुनील यादव, लियाकत हुसैन, फईम, अवनीष तिवारी एडवोकेट, अच्छन खां, इब्बन खां, रईस हसन, अनीस खां, मोईन खां, अमरदीप सिंह, जहीर अहमद, सूबे खां, मशकूर खां, साबिर कातिब, दिनेश यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।