पीलीभीत :  पूर्णागिरी मां के दर्शन कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराने से किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस कोतवाली पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इधर कार सवार तीन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे मृतक के परिजनों से लेकर रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिवार मुंडन संस्कार कराकर वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

टकनपुर हाइवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ हादसा

हादसा शनिवार सुबह टकनपुर हाइवे पर गत्ताफैक्ट्री के पास हुआ। इस हादसे में जिला बरेली थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अंतपुर निवासी दीवान सिंह(32) पुत्र रजिस्टर सिंह, बहन ज्ञाना देवी पत्नी रजनीश (30) और भतीजा राहुल पुत्र हाकिम(10) वर्ष की मौत हो गई। साथ ही कार में सवार हाकिम(45) पुत्र रजिस्टर सिंह, सीमा (42) पत्नी हाकिम, वोबी(18) पुत्र हाकिम सिंह गंभीररुप से घायल हो गए।

हाकिम के तीन वर्ष के बेटे का मुंडन संस्कार था। पूरा परिवार मां पूर्णागिरी दरबार में मुंडन संस्कार कराने गए थे। कार चालक सुनील कुमार जो पड़ोसी को साथ ले गए थे।

 मुंडन कराकर लौटते समय हादसा

शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे। मुंडन कराकर वह सुबह तड़के घर के लिए निकले। तभी रास्ते में टनकपुर हाइवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार पेड़ से टकराई और एक बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में चालक को मामूली चोटे पहुंची। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए। इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो वह बेहाल हो गए।

हादसे में मासूमों का बाल बांका तक नहीं

पीलीभीत-टनकपुर रोड पर हुए हादसे में ट्रक की टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। भीषण हादसे में हैरत और संतोष की बात यह रही कि इसी वैन में सवार तीन मासूमों के खरोंच तक नहीं आई। वैन में हाकिम का बेटा विशाल, दीवान का बेटा अमर भी बैठा था। जिस बच्चे का मुंडन कराया गया, वह भी पिछले सीट पर था। हादसे में यही तीनों बच्चे बचे। डॉक्टर भी यह देखकर हैरान है कि इतने बड़े हादसे में बच्चों के एक खरोंच तक नहीं।

 गांव में छा गया मातम

टनकपुर हाइवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास हुए हादसे में अंतपुर गांव के तीन लोगों की मौत हो गई। यह खबर गांव में पहुंची तो मातम छा गया।

error: Content is protected !!