इज्जतनगर रेलवे ने पकड़ा फर्जी टीटीईबरेली। इज्जतनगर रेलवे ने एक फर्जी चल टिकट निरीक्षक को पकड़ा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इज्जतनगर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह सफलता इज्जतनगर मंडल के मुख्य चल टिकट निरीक्षक फतेहगढ़ राजेश कुमार ने प्राप्त की है।

बताया कि राजेश कुमार ने गुरुवार तीन मई को भिवानी से कानपुर सेंट्रल जा रही 14724 कालिंदी एक्सप्रेस में कन्नौज-बर्राजपुर स्टेशनों के मध्य एक फर्जी चल टिकट परीक्षक मदन, मैनुपरी के सुनहरी लाल पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पास से मिला फर्जी रेलवे पहचान पत्र

अभियुक्त को राजकीय रेलवे पुलिस, कानपुर अनवरगंज में प्राथमिकी दर्ज कराकर जीआरपी के हवाले कर दिया गया। उसे रेल सुरक्षा बल कांस्टेबल कालूराम एवं राम किशोर मीणा के सहयोग से पकड़ा जा सका। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास एक फर्जी रेलवे पहचान पत्र भी मिला जिसे जब्त कर लिया गया। अभियुक्त को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

error: Content is protected !!