शाहजहांपुर। दिल्ली से सवारी लेकर बहराइच जा रही डबल डेकर निजी बस के चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा करीब पच्चीस लोग घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस एवं 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार रात दिल्ली से एक डबल डेकर निजी बस सवारियां भरकर बहराइच जा रही थी। रास्ते में बस का पिछला टायर पंचर हो गया, लेकिन चालक बस को उसी स्थिति में लेकर आ रहा था। तभी रास्ते में क्षेत्र के गांव सिहुरा के पास अचानक चालक को झपकी लग गई और बस अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई, जिससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कुलदीप (19), पुत्र ईश्वरदीन निवासी सुक्खा पुरवा नानपारा बहराइच एवं बाबू, निवासी चकिया रोड बहराइच की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं अशगर (60) निवासी मेरठ, नेहा (4) पुत्री हरिश्चंद्र निवासी बहराइच, संतराम (26), निवासी निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, केसरी प्रसाद (28) निवासी बहराइच, उमेरा (2) पुत्री बाबू निवासी बहराइच, मीना (30) पत्नी बाबू निवासी बहराइच, रीना (14) पुत्री बाबू निवासी बहराइच, अजय मिश्रा (30) निवासी बहराइच, अनीता (28) पत्नी अजय मिश्रा निवासी बहराइच, अमन (30) पुत्र अंबिका प्रसाद, निवासी बहराइच सहित करीब पच्चीस लोग घायल हो गए।

हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई और शोर सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू कराया सभी घायलों को खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने अशगर, उमेरा, मीना, रीना, एवं अमन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By vandna

error: Content is protected !!