बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में जिसे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया, वही छात्रा पर बुरी नजर रखे हुए था। यहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने एमएससी की छात्रा से छेड़खानी की। आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। गार्ड ने शुक्रवार को छात्रा को रोककर उसका मोबाइल नंबर मांग लिया। इससे डरी ने छात्रा ने शोर मचाया तो गार्ड वहां से भाग गया। कुलसचिव ने सिक्योरिटी गार्ड को निष्कासित करते हुए जांच चीफ प्रॉक्टर को सौंप दी है।
रोककर मांगा मोबाइल नम्बर
एमएससी प्रथमवर्ष की छात्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह विभाग गई तो वहां पर सिक्योरिटी गार्ड पहले ही तैनात था। सिक्यारिटी गार्ड ने उसे रोक लिया और नंबर मांगने लगा। अचानक इस तरह सिक्योरिटी गार्ड के नंबर मांगने से छात्रा घबरा गई। उसने पहले तो गार्ड को फटकारा और फिर फफक कर रो पड़ी। यह देखते ही गार्ड अपनी साइकिल उठाकर वहां से भाग गया। वह सुरक्षा कार्यालय पर खुद को बीमार बताकर ड्यूटी छोड़कर चला गया।
छात्रा को रोता देख विभाग के हेड ने जानकारी ली तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। उधर, इसकी सूचना जब छात्रों को लगी तो वे भड़क गए। छात्रों ने विभागाध्यक्ष को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। उसे तुरंत बाहर निकाला जाना चाहिए। मामला सुर्खियों में आने पर विवि प्रशासन ने सिक्योरिटी गार्ड को निष्कासित कर दिया।