आंवला (बरेली)। बीते कई दिनों से सट्टेबाजों की वायरल ऑडियो में प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम लेने वाले को पुलिस को सौंप दिया गया। इसके बाद सिंचाई मंत्री के भाई डॉ. मानसिंह ने प्रेस वार्ता बुलाकर मीडिया से बात की। भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सिंचाई मंत्री के भाई डा. मानसिंह ने कहा कि भाजपा में अनैतिक और अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि आडियो के माध्यम से सिंचाई मंत्री के नाम को बदनाम करने के आरोपी राजेश विक्रम को पुलिस को सौंप दिया गया है। साथ ही उसे भाजपा से तत्काल निष्कासित कर दिया गया है। कहा कि कार्यकर्ताओं के क्रियाकलापों पर पार्टी द्वारा नजर रखी जाएगी। यदि कोई कार्यकर्ता किसी भी गलत कार्य में लिप्त पाया गया तो उसे तत्काल पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
यहां बता दें कि राजेश विक्रम के पिता ऑवला सहकारी समिति पूर्वी में भाजपा के डेली गेट है। राजेश विक्रम बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें अपने फेसबुक अकाउण्ट पर पोस्ट करता था। इन्हीं फोटोज के माध्यम से वह लोगों को बड़े नेताओं से अपने सम्बंधों की नजदीकी बताता था। पिछले दिनों इसी राजेश विक्रम और एक सट्टा कारोबारी के बीच हुई फोन वार्ता का ऑडियो वायरल हो गया था।
इसमें भाजपा वूथ अध्यक्ष राजेश विक्रम सिचाई मंत्री व उनके भाई डॉ मान सिंह का नाम लेकर एक सट्टेबाज से उगाही करने की बात कर रहा है तथा महीना ऊपर तक पहुंचाने की बात कह रहा है। पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी पर कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा गया था कि जब सिंचाई मंत्री के भाई पर पैसे पहुंच रहे हैं तो पुलिस ने कार्रवाई कैसे की। ऑडियो में सिंचाई मंत्री के भाई सहित कुछ अन्य लोगों का नाम भी लिया गया था। इसी को लेकर BJP ने कार्यकर्ता का निष्कासन किया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य व जिलामंत्री वीर सिंह पाल मौजूद रहे।
यह है वायरल ऑडियो सुनें
क्या बोले डॉ मानसिंह