वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि जख्मी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और उन्हें निर्देश दिया है कि वहां जल्द जल्द से जरूरी मदद पहुंचाएं।
I spoke to UP CM Yogi Adityanath Ji regarding the situation due to the collapse of an under-construction flyover in Varanasi. The UP Government is monitoring the situation very closely and is working on the ground to assist the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2018
5 teams of NDRF (250 jawans) with full equipment rushed to the spot of accident, in Varanasi. Compensation of Rs 5 lakh for kin of those dead and Rs 2 lakh for seriously injured in the incident: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/d5DHfEiq0a
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2018
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने भी वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर दुख जताया है और उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने ट्वीट किया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुछ ही देर में वाराणसी पहुंच जाएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
सीएम योगी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम योगी के अनुसार NDRF की पांच टीमें वाराणसी के लिए भेजी गई है।
सीएम योगी ने वाराणसी हादसे की जांच के लए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। साथ ही 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण के स्थल पर हुई दुर्घटना के बारे में जानकर आघात पहुंचा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य और घायलों की सहायता के सभी प्रयास किये जा रहे है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी शोकसंवेदनाएं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 15, 2018
वाराणसी हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण के स्थल पर हुई दुर्घटना के बारे में जानकर आघात पहुंचा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य और घायलों की सहायता के सभी प्रयास किये जा रहे है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ‘
एएनआई के मुताबिक 18 लोगों की मौत हुई
कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
कुछ गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गई हैं। मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। बता दें वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में घटिया निर्माण के चलते इतना बड़ा हादसा होना गंभीर सवाल खड़े करता है।
I was at a distance of 50 m from the flyover when it collapsed, trapping people under it. 4 four-wheelers, an auto-rickshaw & a minibus were crushed by it. The help came after an hour: Eye-witnesses at Varanasi's Cantt area where portion of under-construction flyover collapsed. pic.twitter.com/Q70kiNUSHK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2018
एक चश्मदीद ने बताया कि मैं फ्लाईओवर से करीब 50 मीटर की दूरी पर खड़ा था। मैंने देखा कि पुल के नीचे चार कार, एक ऑटो रिक्शा और एक मिनी बस खड़ी थी जो मलबे के नीचे दब गए।उन्होंने कहा कि मौके पर रेस्क्यू टीम करीब एक घंटे बाद पहुंची।