कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच बढ़ी तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही। 23 नई को चुनाव के नजीते आने के बाद से लगभग रोजना हिंसक घटनाए हो रही हैं। बेलगाम होती हिंसा को देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में भाजपा के सभी तरह के विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं।

ममता बनर्जी ने स्वयं ये जानकारी दी कि पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को निर्देश दिए गए हैं कि उनका महकमा विजय जुलूस नुकालने की इजाजत नहीं दे और वह वह इस पर कड़ी नजर रखें।

ममता बनर्जी गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के निमता में तृणमूल नेता निर्मल कुंडू के घर पहुंची थीं। कुंडू की गत चार जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कुंडू के परिवार से मुलाकात करने के बाद ममता ने कहा, “भाजपा ने पैसों के बल पर 18 सीटें जीती हैं। भाजपा बंगाल की सत्ता पर काबिज नहीं हुई है जो चुनाव परिणाम निकलने के 14 दिन बीत जाने के बाद भी विजय जुलूस निकाल रही है। मनाही के बावजूद कहीं विजय जुलूस निकाला गया और हिंसा हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

error: Content is protected !!