नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अशांत कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकवादी संगठनों की नापाक अब जम्मू क्षेत्र पर है। वे यहां बड़ी वारदात को अंजाम देकर राज्य में आतंकवाद को जिंदा रखाना चाहते हैं। जासूसी करते हुए पकड़े गए छह आतंकियों से हुई पूछताछ में हिजबुल मुजाहिदीन की इस साजिश का खुलासा हुआ है।
इन आतंकवादों की गिरफ्तारी जम्मू, डोडा, उधमपुर और कठुआ से की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दिनों जम्मू में सैन्य प्रतिष्ठानों की वीडियोग्राफी करते हुए दो आतंकवादियों को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से संबंधित हैं। पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर वे सेना से जुड़े प्रतिष्ठानों की वीडियोग्राफी कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान इन दोनों आतंकवादियों ने चार अन्य आतंकवादियों के नाम बताए। दोनों आतंवादियों की निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने डोडा, ऊधमपुर और कठुआ में छापेमारी कर चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों का संयुक्त दल इन आतंकवादियों से पूछताछ कर हिजबुल मुजाहिदीन के मंसूबों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।