आंवला (बरेली)। लेखपाल के नाम पर हल्के में जाकर वसूली करने के आरोप में एक युवक को लेखपाल ने जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो लेखपाल ने आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। लेखपाल के मुताबिक वह डप्टायामपुर क्षेत्र में तैनात है। तहरीर में कहा गया है कि ग्राम खनगांवा श्याम निवासी एक युवक ने उनके क्षेत्र में जाकर कुछ लोगों से राजस्व कार्य करने के लिए अवैध रूप से धन उगाही की है।
प्रधान ने लेखपाल से की शिकायत
लेखपाल के नाम पर धन उगाही की शिकायत तब प्रधान ताराचंद ने लेखपाल से की। इस पर लेखपाल इस युवक को पकड़कर जब लेखपाल पुलिस को सौंपने जा रहा था तभी वह धक्का देकर भाग गया। ग्रामीण बताते हैं कि यह युवक पहले भी लेखपाल के नाम से उगाही करके ग्रामीणों के काम करवाता रहा है।