बरेली। इस भीषण गर्मी में अलखनाथ मंदिर पर बाबा के भक्तों के लिए अब शीतल जल की व्यवस्था की गयी है। मुस्कान फाउण्डेशन और लायन्स क्लब ने मिलकर यहां एक वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर लगवाया है। सोमवार को इसका उद्घाटन महापौर उमेश गौतम ने फीता काटकर किया। श्री गौतम ने कहा कि गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था कराना बहुत ही पुनीत कार्य है। इसके लिए उन्होंने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों के प्रयास को सराहा।
लोग मेण्टेनेन्स संभालें तो और लगा देंगे : डॉ. मोहित
मुस्कान फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि संस्था पूरे शहर में कई और ऐसे वाटर कूलर्स लगवाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाटर कूलर्स में सबसे बड़ी समस्या इनके मेन्टेनेन्स की आती है। यदि लोग मेण्टेनेन्स की जिम्मेदारी लें तो संस्था वहां ऑटोमैटिक वाटर कूलर्स लगवा सकती है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संजय अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल, डॉ. कनुप्रिया अग्रवाल, सीए शलभ अग्रवाल, मयंक, डॉ. अनूप अग्रवाल, नरेश चंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, डॉ. आशुतोष अग्रवाल, सीए श्रीअग्रवाल, अंकित, आरती, मिशा, अभिषेक, अनुभव डॉ. तरंग अग्रवाल और अभिषेक बंसल आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।