आँवला/बरेली। समूचे क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द्र पूर्वक मनाया गया। नगर की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। वहीं मुफ्ती मौलाना दिलशाद कादरी ने ईद की नमाज ईदगाह में सम्पन्न कराई तथा मुल्क के अमन व चैन की दुआएं मांगी गई। यहां पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा कैम्प लगाए गए।

सपा कैम्प कार्यालय में जिलाउपाध्यक्ष अगम मौर्य, बसपा कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल एडवोकेट तथा नगर पालिका द्वारा लगाए गए कैम्प कार्यालय में चेयरमैन संजीव सक्सेना ने सभी के गले मिलकर व पुष्पवर्षा करके बधाईयां दी।

सिंचाई मंत्री ने गले लगकर दी मुबारकबाद

वहीं नगर पालिका सभागार में हुए ईद मिलान समारोह मे सिंचाईमंत्री धर्मपाल सिंह ने उपस्थित मुस्लिम समाज को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद भाईचारे का त्यौहार है, हमसभी को मिलजुल कर सारे त्यौहार मनाने चाहिए। वहीं पालिका सभागार में दर्जन भर से ज्यादा सभासद नहीं पहुंचे। यहां अनमोल गुप्ता, दुर्गेश सक्सेना, रामवीर प्रजापति, इरफान सिद्दीकी, रजतराज प्र्रेमी, असगर वेग, रामपाल गुप्ता, सचिन गुप्ता, रामदीन सागर, मनोज मौर्य आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!