बरेली :जरी कारीगरी को प्रमोट करने के लिए आईआईएफटी मंगलवार को स्वैग 2018 फैशन शो का आयोजन करने जा रहा है। यह फैशन शो मिनी बाईपास स्थित निर्मल रिसॉर्ट में शाम 7 बजे से शुरू होगा।

आईआईएफटी की डायरेक्टर मीनाक्षी खंडेलवाल ने बताया कि फैशन शो के माध्यम से जरी कारीगरी के पहलुओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। जरी की डिजाइनिंग अब सिर्फ ट्रेडिशनल तरीके से ही नहीं हो रही है। नई डिजाइन के दम पर इसने अंतरराष्ट्रीय बाजार तक अपनी छाप छोड़ी है।

40 डिजाइनर ड्रेस का  करेंगे  प्रदर्शन

इस फैशन शो में एक से बढ़कर एक डिजाइन प्रस्तुत किया जाएगा। फैशन शो में 40 डिजाइनर अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस का प्रदर्शन करेंगे। इनमें मोहक, शुभ्रा, मयूरी, रूबी, दीपा, अंजलि, विवेचना, तौसीफ, गौरव ,कीर्ति, पलक, पंकज, दीक्षा, गुरप्रीत, एकता, गगनदीप, वीरपाल विनीत आदि प्रमुख रुप से शामिल हैं।

error: Content is protected !!