Rubina and Abhinav's Reception Party's 'Kiss Video' is happening Viral

नईदिल्‍ली।शिमला की वादियों में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली टीवी की सुपरहिट जोड़ी रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्‍ला मुंबई वापिस आ गए हैं। गुरुवार को इस जोड़ी ने अपने मुंबई के दोस्‍तों और इंडस्‍ट्री के लोगों के लिए शादी का एक ग्रैंड रिसेप्‍शन दिया।

इस रिसेप्‍शन में जहां रुबीना बेज और ब्‍लैक कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं, तो वहीं अभिनव यहां वाइट और ब्‍लैक सूट में नजर आए। इस रिसेप्‍शन पार्टी में टेलीविजन इंडस्‍ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं।

‘Kiss Video’ हो रहा है वायरल

https://www.instagram.com/p/BklHXdHH6XA/?taken-by=rubina_my_life

इस पार्टी की कुछ इनसाइट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस ग्रैंड रिसेप्‍शन में रुबीना और अभिनव ने केक काट कर अपनी खुशी का जश्‍न मनाया। इस मौके पर इन दोनों ने एक-दूसरे को Kiss किया। लेकिन इस प्‍यार को देखकर वहां मौजूद लोगों ने इस जोड़ी से ‘वन्‍स मोर’ यानी एक बार फिर किस करने की डिमांड कर दी और रुबीना और अभिनव ने ऐसा किया भी।

बता दें कि रुबीना सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्‍व के एहसास की’ में नजर आती हैं। इस सीरियल में रुबीना, सौम्‍या का किरदार निभाती हैं, जो एक किन्‍नर है। जबकि वहीं अभिनव शुक्‍ला सीरियल ‘सिलसिला: बदलते रिश्‍तों का’ में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में अभिनव नेगेटिव शेड का किरदार करते हैं।

error: Content is protected !!