आँवला(बरेली)। भारत स्वच्छता अभियान के तहत कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत विशारतगंज को जिले में द्वितीय स्थान मिला है जबकि सेंथल अव्वल नम्बर पर है। नगर पालिका आंवला को 8वां स्थान मिला है। नगर पालिकाओं के मुकाबले नगर पंचायतों को सूची में ऊपर स्थान पाने से नगर पंचायत के चेयरमैन फूले नहीं समा रहे हैं।
नगर पंचायत विशारतगंज को दूसरा स्थान मिलने पर यहां के चेयरमैन सूरजपाल मौर्य का कहना है कि अगले सर्वे में पहला स्थाना पाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बताया कि उन्होंने दिन स्वच्छता को लेकर दिन रात प्रयास किये। जनता के आगे हाथ जोड़कर अनुरोध किया। पालिका के सफाई कर्मचारियों और स्टाफ एवं जनता के सहयोग से वह जिले में दूसरा स्थान पाने में सफल रहे हैं। जो थोड़ी बहुत कमी रह गई है वह अगली बार पूरी करेंगे और जिले में प्रथम स्थान पाकर ही रहेंगे।
पहली बार छोड़ दिया, फिर वसूला 500 रू0 जुर्माना
चेयरमैन श्री मौर्य ने बताया कि उन्होंने रात्रि में नगर भ्रमण करके लोगों से अपील की। जो दुकानदार कूड़ा दुकान के आगे डालते थे उन्हें पहली बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा अगली बार 500 रू0 का जुर्माना वसूला गया। जनता से कहा कि सफाई कर्मी दिन में दो नहीं तीन बार कूड़ा उठाने आएंगे। आप लोग कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें सड़कों पर न फैलाएं।
मौर्य ने कहा कि यह मुकाम जनता, पालिका सदस्यों व सफाई कर्मियों एवं स्टाफ के सहयोग से हासिल किया है। अगली बार विशारतगंज जिले की नम्बर-1 आदर्श नगर पंचायत होगी।