नयी दिल्ली। जैसे-जैसे 2019 का लोकसभा चुनाव निकट आ रहा है, राजनीतिक बयानवीरों ने अपने तरकश के तीर निकाल लिये हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को तिरूवनंतपुर में भाजपा (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा कि बीजेपी अगर 2019 का चुनाव जीतती है तो देश हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बीजेपी अगर जीतती हो तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा। जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है।
If they (BJP) win a repeat in the Lok Sabha our democratic constitution as we understand it will not survive as they will have all the elements they need to tear apart the constitution of India & write a new one: Shashi Tharoor pic.twitter.com/vY7lWrjYSb
— ANI (@ANI) July 11, 2018
थरूर पर BJP का पलटवार
शशि थरूर ने अपने हमले को और तेज करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे। वहीं, थरूर के हिन्दू पाकिस्तान वाले बयान बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने थरूर के बयान पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
Rahul Gandhi must apologise for what Shashi Tharoor said.Congress was responsible for creation of Pak because of its ambitions yet again it has gone ahead to demean India&defame Hindus of India: S Patra on Tharoor's statement'if BJP wins'19 polls India will become Hindu Pakistan' pic.twitter.com/innN6Retfx
— ANI (@ANI) July 11, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को शशि थरूर के बयान के लिए माफी जरूर मांगनी चाहिए। पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेवार थी, क्योंकि एक बार फिर वह भारत को नीचा दिखाने और भारत के हिंदुओं को बदनाम करने का काम कर रही है।’
थरूर ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत दोहराती है, तो इससे भारत का संविधान खतरे में पड़ जाएगा, हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व मौजूद हैं।