ताजमहल
concept pic.

नयी दिल्ली। ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद मोदी सरकार सक्रिय हो गई है। 16 जुलाई को नितिन गडकरी की अध्यक्षता में ताजमहल के मुद्दे पर हाईलेवल बैठक होना तय हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बैठक दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में शाम 4 बजे होगी। ताजमहल के मुद्दे पर होने वाली इस बैठक में संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय परिवहन व जलसंसाधन मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और ASI के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में होगी ताजमहल के संरक्षण पर चर्चा

जानकारी के अनुसार इन लोगों के अलावा यूपी सरकार के भी कुछ अधिकारी इस बैठक में शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में ताजमहल के संरक्षण और नदियों के संरक्षण पर भी चर्चा की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (11 जुलाई) को ताजमहल के संरक्षण को लेकर केंद्र और उसके प्राधिकारियों को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आती है। अदालत ने कहा था, ’या तो आप इसे बंद कर दें, ध्वस्त कर दें या इसको संरक्षण दें।’ कोर्ट ने स्मारक के संरक्षण के तरीके पर पर्यावरण मंत्रालय और वन की प्रतिक्रिया पर असंतोष भी व्यक्त किया था।

पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि कोई खतरा नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख शब्दों में कहा था कि अगर आप से ताजमहल की संरक्षा नहीं हो रही है तो आप इसे ढहा दीजिए, जिस पर पर्यावरण मंत्री ने महेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। महेश शर्मा ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत करते हैं लेकिन ताजमहल को कोई खतरा नहीं है।

ज़ी न्यूज से साभार
error: Content is protected !!