आँवला/बरेली। पांचाल नगरी में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में श्री जगन्नाथ के जयकारों से गलियां गूंज उठीं तो भजनों में थिरकते भक्तों ने समां बांध दिया। भगवान की रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया।
मोहल्ला ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी के रथ में बंधी रस्सियों को पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, सभासद संजय अग्रवाल बाबी, सूरज शर्मा, ने खींचकर शुरूआत की, रथयात्रा पक्का कटरा, भुर्जीटोला, स्टेटबैंक रोड, सरगम रोड होते हुए महाराजपुरम से निकलते हुए पुनः ठाकुरद्वारा मंदिर पर पूर्ण हुई।
जमकर थिरके श्रद्धालु
इस दौरान महिला व पुरुषों ने जमकर नृत्य किया तथा भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाये। विनीत शर्मा द्वारा भगवान के सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई, उनके द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। रथयात्रा का मार्ग में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
वहीं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री लाड़ली कृपा निःशुल्क संकीर्तन मण्डल के रसिकों द्वारा विशाल भजन संध्या कार्यक्रम होगा।
यहां सूरजभान गुप्ता, शोभाशर्मा, शोभना अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, राजेश सकसेना, विनीता शर्मा, सुशांत शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।