वैष्णो देवी यात्राजम्मू। जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के त्रिकुटा पर्वत स्थित मां वैष्णो देवी गुफा की ओर जाने वाले नये मार्ग को भूस्लखन के कारण तीर्थयात्रियों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर भट्ट ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि नये मार्ग पर हिमकोटी के पास भूस्खलन हुआ है।

उन्होंने कहा कि नया मार्ग यात्रियों की सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि इस घटना में किसी के घायल होने खबर नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि पारम्परिक मार्ग से यात्रा जारी है और भूस्खलन का मलबा साफ होने के बाद ही इस मार्ग पर फिर से यात्रा शुरू हो सकेगी। एजेन्सी

 

error: Content is protected !!