बरेली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने बुधवार को बरेली में निदा खान के खिलाफ फतवा जारी होने के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया और जिला प्रशासन से कहा कि वह इस मामले पर आपराधिक कार्यवाही शुरू करे। एनसीएम अध्यक्ष सैयद घयोरुल हसन रिजवी ने बरेली के डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखा है।
आयोग ने कहा है कि निदा खान के खिलाफ धमकियों के मद्देनजर जिला प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। उन्होंने पत्र में यह भी सिफारिश की है कि फतवा जारी करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू हो।