आँवला। प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीथिन को पूर्णतया बंद कर देने के बाद भी बाजार में पॉलीथिन का उपयोग जमकर हो रहा है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा पॉलीथीन का प्रयोग पूर्णतया बंद करने की निरन्तर अपील की जा रही है।
उपजिलाधिकारी विशु राजा ने अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके फलों के ठेले, किराना और मिठाई इत्यादि की दुकानों से पालीथीन जब्त की। उन्होंने अलीगंज बस स्टैंड पक्का कटरा, महाराजपुरम गंज आदि स्थानों पर पहुंच कर ठेलों व दुकानों से पालीथीन जब्त की। इस दौरान पालीथीन का प्रयोग करने वाली दुकानों आदि से जुर्माना भी वूसला गया। उन्होंने सभी दुकानदार एवं उपभोक्ताओं को चेताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पालीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा।
इस अभियान पर लोगों का कहना है कि सरकार दुकानदारों से तो पालीथिन का प्रयोग बंद करने को कह रही है जबकि विभिन्न कम्पनियों के उत्पादों में तो पैंकिग में पन्नी आ रही है उसको भी बंद कराना चाहिए।
पॉलीथिन के कारखानों को करायें बंद : सुनील
उप्र उघोग व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील गुप्ता का कहना है ‘‘कि हम सरकार के साथ हैं। पालीथिन का प्रयोग बंद होना ही चाहिए, परन्तु हमारी शासन प्रशासन ने मांग है कि व्यापारियों को कुछ समय देना चाहिए ताकि उनके पास जो पालीथिन है उसे वह खपा सके। इसके साथ ही सरकार को चाहिए कि वह पॉलीथिन बनाने वाले कारखानों को ही बंद करा दे जिससे न मार्केट में पालीथिन आएगी न दुकानदार उसका प्रयोग करेंगे।’’