नई दिल्ली: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिये उत्पादों की कीमतों में करीब 8 प्रतिशत की कमी की है। कंपनी ने कहा कि उत्पादों पर घटाई गई कीमत शुक्रवार (27 जुलाई) से ही प्रभावी हो गई है। कंपनी को उम्मीद है कि इस निर्णय से आगामी त्योहारी सीजन में उत्पादों की मांग बढ़ेगी। सैमसंग के अलावा एलजी, पैनासोनिक और गोदरेज कंज्यूमर ने भी उपभोक्ताओं को जीएसटी की कम की गयी दरों का लाभ देने के लिये कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत की कमी है।

27 इंच से छोटे टीवी पर घटे दाम

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) राजीव भुटानी ने कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों को जीएसटी दर में कमी का पूर्ण लाभ (7.81 प्रतिशत से अधिक) देने को लेकर खुश हैं। कंपनी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय का पूरी तरह से अनुपालन करने और उपभोक्तओं को लाभ देने के लिये तैयार है। पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन, 27 इंच से छोटे टीवी, फ्रिज, पेंट, हैंड ड्रायर्स समेत 15 वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है। जीएसटी अधिसूचना के मुताबिक, नई दरें शुक्रवार से लागू हैं।

इन उत्‍पादों के दाम घटे

सैनिटरी पैड
पत्‍थर या लकड़ी की मूर्ति
राखी
भारत सरकार द्वारा जारी सिक्‍के
साल की पत्‍ती
फोर्टिफाइड मिल्‍क
हैंडलूम दरी
फर्टिलाइजर ग्रेड फॉस्‍फोरिक

इन उत्‍पादों पर जीएसटी 28 से 18 फीसदी हुआ

वाशिंग मशीन
वैक्‍यूम क्‍लीनर
फूड ग्राइंडर, मिक्‍सर
शेवर, हेयर क्लिपर्स
स्‍टोरेज वाटर हीटर्स
इलेक्ट्रिक स्‍मूथिंग आयरन
वाटर कूलर
आइसक्रीम फ्रीजर
रेफ्रिजरेटर
हैंड ड्राइज
कॉस्‍मेटिक
परफ्यूम
पेंट
वार्निश
टॉ्यलेट स्‍प्रे

एजेंसी साभार
error: Content is protected !!