अब धंसने लगा है बरेली-बदायूं रोड
फोटो साभार हिन्दुस्तान

बरेली। शाहजहांपुर रोड के बाद अब बरेली-बदायूं रोड जगह-जगह से धंसने लगा है। कुछ जगह यह गहरे गड्ढे में बदल गया है। सड़क किनारे मिट्टी बहने से जगह-जगह चार से छह फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। यह गड्ढे दुघर्टनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। खास बात यह है कि सावन के इस पवि महीने में इस रोड पर दिन रात लाखों कांवड़िये गुजरते हैं।

बरसात में हाइवे पर हुए घटिया निर्माण की पोल खुलने का सिलसिला जारी है। बरेली-लखनऊ हाइवे के बाद अब बरेली-बदायूं हाइवे धंस गया है। बदायूं रोड में रामगंगा पुल पार करते ही सड़क के किनारे बिछाई गई मिट्टी पूरी तरह कट गई है।

बारिश में यह मिट्टी पूरी तरह बह गई है। मार्ग पर चलने वाले राहगीर यदि भीड़ की वजह से किनारे आना चाहते हैं कि मिट्टी कटने से हुए गहरे गड्डे में गिर सकते हैं। मिट्टी कटने के बाद हुए गहरे गड्डे एक जगह नहीं कई जगह पर हैं। इससे यह दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इस गड्डे में कोई वाहन फंसता है तो जनहानि भी हो सकती है। सोमवार को बदायू के कछला से जल लेकर हजारों कावंरियों का जत्था पैदल और वाहनों पर निकलेगा। जत्थे में ट्रैक्टर, बाइक और डीसीएम और छोटा हाथी वाहन भी हैं।

रामगंगा पुल के आगे अखा मोड़ के पास मिट्टी कटने से हुए गड्डे से यदि यहां कोई जाम लगता है तो थोड़ी सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकता है। बहरहाल अभी पीडब्ल्यूडी का अमला यहां नहीं पहुंचा है। मार्ग पर आवागमन जारी है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता हरबंश सिंह ने बताया कि वह शाही मार्ग को दुरुस्त करा रहे हैँ। रामगंगा पुल पर मिट्टी कटने की सूचना नहीं है। सुबह वहां काम कराता हूं और मार्ग को दुरुस्त कराऊंगा।

error: Content is protected !!