अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 18वें एशियन गेम्स में भारत केे लिए पहला मेडल जीता.
फोटो साभार पीटीआई

जकार्ता। अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 18वें एशियन गेम्स में भारत के लिए पहला मेडल जीता। दोनों खिलाड़ियों ने रविवार को शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे पहले मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरी, लेकिन फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।

ताइवानी और चीनी जोड़ी से पिछड़े भारतीय शूटर

अपूर्वी और रवि की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में ताइवानी और चीनी जोड़ियों से पिछड़ गई। ताइवान जोड़ी ने 494.1 अंक के साथ सोना जीता। चीन ने 492.5 अंक के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी को 429.9 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही। इस तरह उसे ब्रॉन्ज मेडल मिला।

टॉप पर रहने वाला कोरिया चौथे स्थान पर खिसका

भारतीय टीम ने इस इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया। उसने 835.3 अंक हासिल किए। फाइनल में टॉप-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहने वाला दक्षिण कोरिया (836.7) चौथे स्थान पर रह गया।

error: Content is protected !!