गंगाजल आंवला (बरेली)। सावन के अंतिम सोमवार को अपने आराध्य महादेव के जलाभिषेक के लिए दर्जनों कावंरिए जत्थे कछला गंगाजल लाने को पूरे दिन रवाना होते रहे। पुरैना तिराहे पर आंवला-बदांयू मार्ग पर पूरे दिन तडाक बम, बम-बम के जयघोष गुंजायमान होते रहे।

माला पहनाकर रवाना किये गये कांवरिये

मोहल्ला किला बजरिया माली चौक शिवमंदिर से दर्जनो कावंरिए डाक कांवर लेने कछला रवाना हुए तो मोहल्लेवासियों ने उनका तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। लोग नगर की सीमा तक उनको विदा करने आए। डीजे की धुन पर नाचते गाते शिवभक्त कांवड़िए पूरे हर्षोल्लास के साथ मोटर साईकिलों व अपने निजी वाहनों से कछला को रवाना हुए। यह कांवड़िए रात्रि में ही गंगास्नान के उपरान्त डाककांवड़ लेकर आंवला को वापस हांगे। सोमवार सुबह शिवमंदिर बजरिया पर जलाभिषेक करेगें। जत्थे में प्रमुख रूप से विनीत शर्मा, भुवनेश माथुर, निशांत कुमार, राजकुमार श्रीमाली उमंग अग्रवाल, राहुल रावत, रवि, विश्वजीत श्रीमाली, संदीप कुमार, भोले, सुशील कौशल,अनमोल आदि रहे।

जल लेकर लौटे पालिकाध्यक्ष

वहीं कछला से जल भरकर लौटे चेयरमैन संजीव सक्सेना व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य का नगरवासियें ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज मौ, नंदकिशोर मिश्रा, गुलजारी लाल चन्द्रा, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। यह जत्थे आंवला नगर में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः काल गौरीशंकर गुलड़िया उपराला को रवाना होंगे।

error: Content is protected !!