अखिल भारतीय विधार्थी परिषद आंवला (बरेली)। सरस्वती विधा मंदिर परिसर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। पांच सत्रों में पूर्ण हुए अभ्यास वर्ग मेंं संगठन के इतिहास, सैद्धांतिक भूमिका, सदस्यता अभियान, छात्रसंघ चुनाव सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला संगठन मंत्री राहुल चैहान ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वक्ताओं ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की तथा संगठन को गति प्रदान करने की बात कही। यहां पर जिला संयोजक दिनेश वर्मा ने कहा कि हमें प्रत्येक विधालय तक अपने संगठन को पहुंचाना है तथा प्रयास करना है कि आगामी छात्र संघ के चुनावों में परिषद का बेहतर प्रर्दशन हो। हमारा संगटन की शाखा प्रत्येक कालेज में हो ऐसा प्रयास करना है।

यहां पर अमित कुशवाह को पुनः नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। विशाल चैहान नगर मंत्री, देवेश पटेल तहसील संयोजक, शिल्पी को छात्रा प्रमुख, राजकुमार के आंदोलन प्रमुख, बनाया गया। यहां पर मुकेश गौरव, राजवीर, अतुल आदि ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!