मिठाई, फास्टफूड और डेयरी उत्पाद विक्रेताओं ये यहां छापेआंवला (बरेली)। आगामी त्यौहारों रक्षाबंधन, जन्माष्टमी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ नगर की कई दुकानों पर छापेमारी करते हुए सैपिंल लिए गये। उपजिलाधिकारी विशुराजा ने मिठाई की दुकान, फास्टफूड व डेयरी से विभिन्न खाद्य् पदार्थों के नमूने लिये तथा उन्हें जांच हेतु भेजा।

शाम के समय उपजिलाधिकारी विशुराजा ने नगर की स्टेटबैंक रोड पर बने एक फास्टफूड की दुकान से खोया, मोहल्ला किला की एक डेयरी से दूध व पनीर के सैपिल भरे। वहीं भमोरा की एक दुकान से बंगाली मिठाई व एक अन्य प्रतिष्ठान से पेड़े का नमूना भरा।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। लोगों की सेहत से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दी जाएगी। जैसे ही छापेमारी की बात नगर के अन्य दुकानदारों को पता चली तो वह अपनी दुकाने बंद करके भाग खड़े हुए। ज्ञातव्य हो कि रक्षाबंधन, दीपावली, जन्माष्टमी के त्योहारों पर नकली मावे से बनी मिठाईयांं और केमिकल युक्त मिठाई बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ की जाती है। टीम में एसडीएम के साथ सोमनाथ, डा0 देवेन्द्र व डा0 भोगेन्द्र आदि मौजूद रहे। मिठाई, फास्टफूड और डेयरी उत्पाद विक्रेताओं ये यहां छापे

error: Content is protected !!