aonla newsआंवला (बरेली)। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविधालय के स्थानीय सेण्टर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। यहां पर बरेली से आई ब्रह्माकुमारी नीता बहिन व पार्वती बहिन ने उपस्थित लोगों की कलाई पर राखी बांधी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में संगीतमय राखी, हीरों की राखी, नोटों की राखी ये सब तो राखी के आधुनिक रूप है। प्राचीन काल में, द्वापरयुग में जब इस प्रथा का प्रारम्भ हुआ था तब तो कच्चे सूत के धागे को ही कलाई पर बांधकर राजा को या आम नागरिक को श्रेष्ठ कर्मों के लिए प्रतिज्ञावद्ध किया जाता था। उस कच्चे धागे की प्रतिज्ञा में इतनी ताकत थी। परन्तु आज चमकती, दमकती राखी की चकाचौंध में खोया मानव इसके पीछे छिपे रहस्य को विस्मृत करने मेंं एक दिन की भी देरी नहीं लगाता।

बाद में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने उपजिलाधिकारी, सीओ, कोतवाल, चौकी इंचार्ज के कार्यालयों में पहुंचकर सभी को राखी बांधी। आयोजन में अमित कुमार शर्मा, घनश्याम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, रामबहादुर आदि का विशेष सहयोग रहा। केन्द्र संचालिका दीपा बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!