बरेली। डाक विभाग पहली सितम्बर से ‘‘इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक‘‘ योजना शुरू कर रहा है। इसके तहत लोग ‘जीरो बैलेन्स‘ पर अपना एकाउण्ट खोल सकेंगे। साथ ही इस बचत खाते में जमा रकम पर 4 फीसदी सालाना ब्याज भी मिलेगा। यह योजना ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है।
यह जानकारी शुक्रवार को यहां पोस्ट मास्टर जनरल आर.के.बी. सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग इसका लाभ डाकियों के जरिये से उठा सकेंगे। इस इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट का शुभारम्भ पहली सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री के उद्घाटन करने के साथ ही यह योजना देशभर में फैली 650 शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट्स पर शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि पेमेण्ट बैंक के प्रथम चरण में बरेली परिक्षेत्र के बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, हरदोई, खीरी, बिजनौर, शाहजहांपुर और बदायूं में इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक का शुभारम्भ होगा। यह पेमेण्ट बैंक उन क्षेत्रों के लोगों के वरदान साबित होगी जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।