बरेली : साहूकारा में नवदुर्गा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर स्थित प्लाट के विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने सपा नेता वैभव गंगवार को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष वैभव गंगवार निवासी कर्मचारी नगर और उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह निवासी जोगी नवादा प्रापर्टी डीलिंग का काम करते है। उनका कहना है कि सात साल पहले साहूकारा निवासी निर्भय सिंह से 25 लाख रुपये में प्लाट खरीदा था। जमीन का सौदा बड़ा बाजार निवासी केडी सूद के माध्यम से हुआ था। उस वक्त प्लाट पर सक्सेना आंटी नाम की महिला का कब्जा था। प्लाट खरीदने के बाद सपा नेता ने महिला से कब्जा खाली करा लिया।
आरोप है कि सौदा करते समय निर्भय सिंह ने प्लाट को अपना बताया था। साथ ही जमीन की रजिस्ट्री वैभव के नाम कराने की बात कही थी। जबकि प्लाट मंदिर की जमीन पर बना हुआ है। वहीं, अब केडी सिंह उसी जमीन का सौदा दूसरे से करने की फिराक में थे। इसकी जानकारी जब सपा नेता को हुई तो वह प्लाट पर पहुंच गए। जहा केडी सिंह से उनका विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने केडी सिंह की तहरीर पर सपा नेता वैभव गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
साभार जागरण