जीआरएम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल बरेली। जीआरएम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में सत्र 2018-19 के लिए नवगठित विद्यालयीय संसद के सदस्यों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। समारोह का आयोजन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान किया गया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या ग्रेस जोस ने विद्यालय के हैडबॉय तुषार शर्मा एवं हेड गर्ल गार्गी मलिक तथा चारों सदनों के कप्तान एवं उप कप्तानों को बैज लगाकर जिम्मेदारी सौंपी। श्रीमती जोस ने विद्यालयीय संसद के सदस्यों को शपथ भी दिलाई।

समारोह के ओवरऑल इंचार्ज रजनीश त्रिवेदी रहे एवं मंच संचालन राहुल मैसी ने किया। फिजिकल एजुकेशन टीचर मनीष सिंह बोरा एवं विद्यालय के क्रीड़ा व कला विभाग ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नवनिर्वाचित सदस्यों इस प्रकार रहे-

हैडबॉय – तुषार शर्मा
हैड गर्ल – गार्गी मलिक
एमरल्ड सदन के कप्तान – प्रखर शंखधर, एलिना फातिमा।
एमरल्ड सदन के उप कप्तान – प्रियांशु गर्ग, प्राची शुक्ला।
रूबी सदन के कप्तान – सार्थक खंडेलवाल, शगुन कपूर।
रूबी सदन के उप कप्तान – प्रियांशु आर्या, वर्षा सिंह।
सफायर सदन के कप्तान – कार्तिक अरोरा, आरुषि ढाका।
सफायर सदन के उप कप्तान – प्रभात दुबे, अवनी मिश्रा।
टोपाज सदन के कप्तान – अविरल अग्रवाल, समीक्षा गोयल।
टोपाज सदन के उप कप्तान – ध्रुव भसीन, अमितोज कौर अरोरा।

error: Content is protected !!