आंवला : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला शुरू, सिचांई मंत्री ने किया शुभारम्भ आंवला (बरेली)। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला-भमोरा मार्ग पर स्थित ग्राम मोतीपुरा में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का शुभारम्भ फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि योगीराज श्रीकृष्ण हम सब के आराध्य हैं। उन्होंने कंस के अत्याचारों से जनता को मुक्ति दिलाई थी। ऐसे आयोजन हमारी पुरातन परम्पराओं व संस्कृति को याद दिलाते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण को भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में पूजा जाता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में रासलीला का आयोजन भी होगा। मेले में आस पास के ग्रामों के लोग भी आकर आकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आनन्द लेते है। यहां पर ग्राम प्रधान पति नेमचन्द्र, संजीव शर्मा, प्रयाग सिंह, वीर सहाय, विनोद शर्मा आदि आयोजकों ने केबिनेट मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!