आंवला (बरेली)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकलने वाली कन्हैया की पालकी सकुशल निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने आज निकट के गांव मनौना में रूटमार्च किया। इस दौरान एसडीएम ने मीट विक्रेताओं से पालकी शोभायात्रा के समय अपनी दुकानें बंद रखने को कहा। बता दे कि पिछले वर्ष ग्राम में पालकी के रूट को लेकर छिटपुट विवाद हो गया था, जिसको लेकर प्रशासन इस बार पूरी तरह से सतर्क है।
उपजिलाधिकारी विशुराजा व सीओ सीमा यादव दलबल के साथ ग्राम मनौना पहुंचे। उन्होंने यहां निकलने वाली श्रीकृष्ण पालकी शोभायात्रा के रास्ते का निरीक्षण करते हुए रूटमार्च किया। दोनों अधिकारियों ने बैठककर लोगों से सद्भाव के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने बैठक में कहा कि सभी लोग मिलजुलकर आपसी सदभाव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएं। किसी भी प्रकार की कोई भी नई परम्परा नहीं डालने दी जाएगी। साथ ही खुराफातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कीचड़ भरा है पालकी का रास्ता
ग्राम मनौना में प्रसिद्ध ब्रह्मदेव महाराज के मंदिर से पालकी ग्राम के अंदर जाती है। इस रास्तें पर भयंकर कीचड़ भरा पड़ा है। इस पर फिसलन के चलते लोग अक्सर गिरकर घायल हो जा रहे हैं। बरसात के चलते यहां पानी का भराव भी हो गया है। आने जाने वाले लोग वाहन से उतर कर पैदल स्वयं को गंदगी से बचाते हुए जाते हैं। इसी रास्ते से होकर मंगलवार को पालकी शोभायात्रा निकलेगी।
उपजिलाधिकरी ने गांव में व्याप्त गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ग्राम प्रधान पति न्याज अहमद पप्पू से ग्राम में तत्काल सफाई व्यवस्था ठीक करने को कहा। यहां पर जयदीप पाराशरी, पुष्पेन्द्र सिंह, सरफाराज, सुमित, श्यामेन्द्र सिंह, चन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।