samadhan diwasआंवला (बरेली)। तहसील सभागार मे एसडीएम विशु राजा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इसमें 46 शिकायतें आयीं और चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस में गांव तुमड़िया निवासी शान्ति देवी पत्नी रूर सिहं ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति की मृत्यु के वाद आज तक उसकी बिरासत दर्ज नही हुई है। गांव किशनपुर निवासी अनवार अली ने कब्रिस्तान एंव श्मशान भूमि से अबैध कब्जा हटवाने एंव पैमाइश कराने की मांग की।

इस दौरान एसडीएम ने स्वास्थ्य बिभाग को निर्देश दिये कि बह आजकल चल रहे वायरल – मलेरिया आदि जैसी बीमारियों को देखते हुए गांव आदि जगह पर साफ सफाई कराएं। अस्पतालों में दवाईयों का पूरा स्टॉक रखें। गांव चिन्हित कर गांव-गांव में स्वास्थ्य बिभाग टीम भेजे।

इस दौरान अनुपस्थित रहने बाले अधिकारी व कर्मचारीयों से स्पस्टीकरण मांगा गया है। समाधान दिवस पर एसडीएम विशुराजा, क्षेत्राधिकारी सीमा यादव अपने तमाम मातहतों के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!