CHC परिसर में सुअरों का डेराआंवला (बरेली)। अस्पताल परिसर में सुअरों का डेरा बन गया है। बीमारों का इलाज करने वाले चिकित्सक खुद बीमार पड़ने की आशंका में जी रहे हैं। इसके लिए इन डॉक्टर्स ने कोतवली के प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अस्पताल परिसर को सुअरों से मुक्त कराने की गुहार की है।

मामला आंवला नगर का है। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में सुअरों का डेरा जमा हुआ है। इस वजह से स्वास्थ्य कर्मचारी और उनके परिजन के बीमार पड़ने की आशंका बनी हुई है।

आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक ने आंवला के शहर कोतवाल को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि सुअर अनेक विषाणु और जीवाणु जनित रोगों का वाहक होता है। ऐसे में बीमारी/ महामारी फैलने की आशंका में कर्मचारी अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

पत्र में कहा गया है कि इन सुअरों के पालक अपने सुअरों को घेरकर सीएचसी यानि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय परिसर में पहुंचा देते हैं। मना करने पर लड़ने पर आमादा रहते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी बेहद तनाव में जी रहे हैं।

error: Content is protected !!