आंवला (बरेली)। रामनगर रोड स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर तिराहे पर वसूली करता एक युवक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर रामनगर रोड की ओर भाग गया।
आंवला : वसूली करते ट्रक की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर
बता दें कि पालिका द्वारा पिछले दिनों खुली बोली लगाकर नगर पालिका क्षेत्र में लोडिंग लेकर आने-जाने वाले वाहनों से वसूली का ठेका दिया गया है। इसके चलते नगर के विभिन्न मार्गां पर ठेकेदार द्वारा अपने कर्मचारी लगाकर प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है। इसी वसूली करने वाली टीम का एक सदस्य मोहल्ला गंज गौसिया चौक का वरूण कश्यप उर्फ मोनू भी भूतेश्वरनाथ मंदिर तिराहे पर वाहनों से वसूली कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने मोनू को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल बरेली रैफर कर दिया गया जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।